वर्धा -/१६ मार्च २०२५ को शास्त्री चौक के बच्छराज धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल की वर्धा जिला बैठक संपन्न हुई ।बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा प्रभु श्रीराम की प्रतिमा को माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । फिर श्री राम, जय राम जय जय राम के १३ बार जाप कर बैठक की शुरुआत की गई ।डॉ प्रवीण जी तोगड़िया के पुरे देश में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र के उद्देश्य को पूरा करने हेतु प्रत्येक कार्यकर्ता ने एक हनुमान चालीसा केंद्र शुरू करने का संकल्प लिया।मुख्य अतिथि अहीप विदर्भ प्रांत कार्याध्यक्ष डॉ मोतीलाल चौधरी ने बताया आंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद यह संगठन डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के प्रखर नेतृत्व में पूरे देश के लगभग सभी राज्यों में एवं अब विदेशों में भी सक्रिय कार्य कर रहा है। लाखो लोग संगठन से जुड़कर हिंदुत्व के काम को आगे बढ़ाने डॉ प्रवीणभाई जी के आदेश से कार्य करने को तैयार है।प्रयागराज महाकुंभ २०२५ में संगठन के माध्यम से लगभग पांच लाख लोगों को निःशुल्क रहने की एवं करोड़ों लोगोंको निःशुल्क खाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई, लोगों को ठंडी से बचने के लिए एक लाख कंबल की बैंक बनाई गई । ऐसे कई उपक्रम चलाकर समाज के लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया गया।राष्ट्रीय बजरंग दल विदर्भ प्रांत अध्यक्ष अनूप जायस्वाल ने हनुमान चालीसा पाठ का विस्तार, संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी । प्रयागराज के अपने अनुभव साझा किए । सभी को एकसाथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। आगामी प्रांत बैठक में सभी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया ।वर्धा जिले से महाकुंभ में सेवा देने गए, विदर्भ प्रांत अध्यक्ष अनूप जी जायसवाल, हिंगनघाट से निर्भय वैद्य, पियुष सोनकुसरे, सुमित धनुष्यकार का सत्कार किया गया।वर्धा जिले में संगठन के कार्य विस्तार हेतु कुछ नई नियुक्ति की गई, जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष पद पर हिंगनघाट के रंजीत बेले, अहीप विधानसभा कार्याध्यक्ष पद पर सालोड के प्रवीण शेवेकर, राबद विधानसभा अध्यक्ष पद पर खडकी के रितेश वरठी, राबद वर्धा ताल्लुका प्रभारी पद पर वैभव निवल, राबद वर्धा ताल्लुका संपर्क पद पर रोहित जेठानी, अहीप शहर कार्याध्यक्ष पद पर कपिल बैसवार, राबद शहर उपाध्यक्ष पद पर सौरभ पांडेय की नियुक्ति की गई।बैठक में मंच पर प्रांत कार्याध्यक्ष डॉ मोतीलाल चौधरी, प्रांत अध्यक्ष अनूप जायसवाल, अहिप विभाग महामंत्री सतीश शर्मा, एड्वोकेट फोरम के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता विशाल टीबडीवाल,जिला सह मंत्री अनिल मंडले, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री अंकुश ठाकुर, शहर अध्यक्ष संजय शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में वर्धा जिले के प्रत्येक ताल्लुका के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया,मंच संचालन अहिप जिला मंत्री सचिन कापसे के द्वारा किया गया ।जिला बैठक में राबद ताल्लुका अध्यक्ष नीरज शेंडे राबद शहर अध्यक्ष उत्कर्ष पुसदकर,पुर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वप्निल ठाकरे, बंटी बनोदे, अहीप शहर मंत्री गौरव पांडे, अहीप तालुका मंत्री गौरव मुरकुटे,सौ अचला श्याम सिंह, श्याम सिंह ठाकुर, प्रफुल उचाके,महेश चंदन,अनुज जुमड़े,विनोद चांडक, मनोज सुरकार, डॉ राहुल नंदूरकर, आशीष लोहांडे, करण वीटाड़े, यश देवतळे, अमन राम, ओम वैद्य, वेदांत श्रीवास, समर्थ कल्याणी, शिवम् दुबे, दर्शन चौधरी, मिलिंद चिचपाने,आदित्य सोनुले,अमोद खडकाळे, संकेत कांबळे,प्रज्वल बावणे, श्रेयस वैद्य, अभिजीत कठाणे,गौरव पिसतुलकर,ओम शिवसागर,मोहन गौरे, राजु बाळबुधे,पवन येरेकर, आशिष चौधरी, अनुराग मुरकुटे, सतिश कोल्हे,अनिल शिंदे, आशीष शेंदरे, निखिल नरताम, पलाश उमाटे, धिरज शेंडगे, विजय हाडगे, अनिल चौहान, प्रतिक चंदन, वृषल बोबडे, विक्रांत पवार, भरत व्यास,सुजल भगत, विराट पवार, सोहम चिचपाने, वेदांत मरडवार इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.