पुलगाव /सीएडी पुलगांव में गुरुवार 16 मई 2024 को 82 वा स्थापना दिन मनाया गया । 16 मई 1942 भारत देश के आज़ादी से पहले सीएडी पुलगांव की स्थापना हुई थी। सीएडी के 82वी वर्षगाठ के उपलक्ष में माननीय समादेशक ब्रिगेडियर कौशलेश पंघाल एवम उप समादेशा लेफ्टनेंट कर्नल आर के यादव के हस्ते सीएडी के लिए अपने प्राणों को अर्पण करने वाले वीर योद्धाओं के स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित की गई । इस कार्यक्रम में समदेशक ब्रिगेडियर कौशलेष पंघाल महोदय जी ने सभी सैनिक और असैनिक आफिसर एवम कर्मचारियों को स्थापना दिन की बधाई दी और संबोधन किया। संबोधन में समस्त कर्मचारियों के कार्य की स्तुति एवम सराहना की और भविष्य में मेहनत,लगन,निष्ठा और सुरक्षा के साथ काम करने की हिदायत दी । कायक्रम में प्रशासकीय अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल जेकेएच वर्मा ,सुरक्षा अधिकारी मेजर अभिषेक कुमार, कार्मिक अधिकारी मेजर विशाल छेत्री, यातायत अधिकारी लेफ्टनेंट कर्नल रोहित मन्हास और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.