अनंत चतुर्दशी और ईद ए मिलाद एक ही दिन आये है क्यो?
अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद एक ही दिन आये है क्यू?
क्योकि भगवान/अल्लाह भी यही चाहते हैं कि धर्म जाती से उठकर सब इन्सान एक साथ रहे. राम का हमको प्यार मिले, रहेमान आपके साथ रहे वो जो बटवारा करते हैं बिचमें हिंदु मुस्लिम के उन्हें बताओ बजरंगी हनुमान हमारे साथ है प्यार मोहब्बतवाली विरासत आज भी मौजुद है.
“पूछता हैं तिलक से वजू चिखकर, लड़के दंगों मे जिसको बहाया गया, पूछता हैं हमारा लहू चिखकर…. जब तेरा और मेरा एक ही रंग हैं फ़िर बताओ भला किस लिये जंग हैं. कोण कहेता हैं आबाद हो जायेंगे एक गुजरी हुई याद हो जायेंगे, एक दुजे कि खुन कि रही प्यास तो, लढ के दोनो ही बर्बाद हो जायेंगे. मेरे बिन तु अधूरा और तेरे बिन मैं अधूरा रहेंगा सदा इस तरह से तेरा और मेरा संग हैं”.
आपको और आपके परिवार को सहासिक न्यूज -24 की ओर से अनंत चतुर्दशी, गणेशोत्सव और इद-ए-मिलाद कि शुभकामनाऐसहासिक न्यूज-24/वर्धा