वर्धा /27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस की S 6 बोगी को जेहादी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था।जिसमे 59 रामभक्तो की जान चली गई थी।ये रामभक्त अयोध्या से प्रभु श्री राम के दर्शन करने गए थे।ये घटना भारतवर्ष के इतिहास की सबसे क्रूर घटना थी।मृतकों में कई बच्चे और महिलाएं थी।इन्ही बलिदानी रामभक्तो के श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु विश्व हिंदू परिषद वर्धा जिला मुख्यालय में रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे रक्तांजलि कहा गया।इस कार्यक्रम में बजरंगदल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देते हुए अपने उद्बोधन में विहिप जिला अध्यक्ष सुभाष राठी ने कहा की “जो समाज अपने साथ हुई त्रासदी को याद नहीं रखता उसे भविष्य में भी त्रासदीयो का सामना करना ही पड़ता है।इसलिए भविष्य में हिंदू समाज को गोधरा जैसी घटनाओं को अगर टालना है तो उस घटना का सतत स्मरण हमे रखना है।इसी लिए ये श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया है।”रक्तसंकलन हेतु आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण रुग्णालय सावंगी की टीम आई थी।इस अवसर पर अटल पांडेय,महेश राउत,किरण उपाध्ये,सचिन चांडक,अश्विन साहू,आदित्य कावले, मुन्ना यादव, प्रशांत यादव, राजेंद्र राजपुरोहित,अतुल देशपांडे,अरविंद कोकाटे, संजय बडगेलवार,रविकांत बड़वाईक, सुधीर जी मानकर,गोविंद पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।