हिंगणघाट : स्थानीय रोटरी क्लब द्वारा आयोजित गिमा व्हाइट गोल्ड प्रेजेंट रोटरी उत्सव 2024 का उद्घाटन प्रांत 3030 के प्रांपाल निर्वाचित राजेन्द्रजी खुराना के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ। उद्घाटन अवसर पर निर्वाचित प्रांत पर डॉ राजेंद्र खुराना, गिमा टेक्स्ट के डायरेक्टर श्री बसंत बाबू मोहत,पूर्व नगराध्यक्ष प्रेम बाबू बसंतानी,डी वाय एस पी रोशन पंडित, सह प्रांतपाल संगीता इंगले, पूर्व अध्यक्ष किशोर जी राठी,उत्सव अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,क्लब अध्यक्ष डॉ राजू निखाड़े,क्लब सचिव पितांबर चंदानी और केदार जोगलेकर तथा उत्सव सचिव उदय शेंडे और सुभाष कटारिया उपस्थित थे ।सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष राजू निखाड़े ने वर्ष भर के प्रकल्पों की जानकारी दी और रोटरी उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष रोटरी उत्सव में 100 से ऊपर कमर्शियल स्टॉल, फूड स्टॉल,और मनोरंजन के लिए झूले वगैरह रहते हैं। सभी आयु के लोग इसका आनंद ले सकते हैं। तत्पश्चात पूर्व नगराध्यक्ष ने रोटरी के कार्यों की प्रशंसा की और रोटरी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। नागपुर के पूर्व अध्यक्ष किशोर जी राठी ने रोटरी के प्रकल्पों को सराहा,डीवायएसपी श्री रोशन पंडित ने भी रोटरी को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। सह प्रांतपाल संगीता इंगले ने भी भव्य रोटरी उत्सव के आयोजन की प्रशंसा की।डॉ राजेंद्र खुराना ने रोटरी क्लब हिंगणघाट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की क्लब के कार्य देखकर लगता है की वंचित लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार आर्थिक सहयोग देकर उनके जीवन में परिवर्तन लाकर खुशियां दे रहे हैं और इंसान को इंसान का जीवन जीने का समर्थ निर्माण करने की रोटरी एक प्रयोगशाला है।तत्पश्चात अतिथियों द्वारा रिबन काटकर उत्सव का उद्घाटन किया गया।रोटरी उत्सव के पहले दिन शालेय विद्यार्थियों के नृत्य पेश किए गए जो की देशभक्ति, पर्यावरण और सामाजिक थीम पर आधारित थे।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन प्राध्यापक माया मिहानी और प्राध्यापक अशोक बोंगिरवार ने तथा उद्घाटन समारोह का संचालन अशोक डालिया ने किया। उत्सव को सफल बनाने के लिए डॉक्टर अशोक मुखी मुरली लाहोटी, सुरेश चौधरी मुकुंद मुंधड़ा, दीपक पाखरानी,प्रा जितेंद्र केदार, मितेश जोशी, प्रभाकर साठवाने, सारिका दाभाडे, हिमानी त्रिपाठी, पंकज देशपांडे,मंजूषा मुले, राजू गुलकारी आदि सभी सदस्य अथक प्रयास ले रहे हैं।