जुलूस ए मोहम्मदी (स. अ. व.) मे निशानपूरा के हिन्दू भाइयों ने पेश कि सामाजिक भाईचारे की मिसाल.
हिंगणघाट : शहर के निशानपुरा वार्ड में जस्न ए ईद मिलादुन्नबी बड़े उत्साह से मनाया जाता है निशानपुरा वार्ड में लगभग 4 ग्रुप मिलकर पूरे वार्ड को रोशनाई से सजाया जाता है रोशनई भी मन मोहक तरीकेसे पेश की जाती है.आर,बी,एन,बॉईज ग्रुप,
कादरी ग्रुप,टीपू सुलतान ग्रुप,गरीब नवाज ग्रुप,मिलकर पूरे वार्ड को मिलकर सजाते है
हिंगणघाट शहर के किड्स ब्राइट फ्यूचर क्लब की तरफ से पूरे शहर मे वार्ड सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है
जिसमे 1 से 6 नंबर दिए जाते है,ईस प्रतियोगिता में भी इस साल भी निशानपुरा वार्ड ने पहिला क्रमांक प्राप्त किया
इसी तरह जुलूस का भी आयोजन किया जाता है जो वार्ड से निकल कर शहर के प्रमुख मार्ग से निकाला जाता है जुलूस वार्ड से निकल ते ही एक मंदिर के पास हिंदू भाई बड़े ही अदब के साथ जुलूस में शामिल सभी लोगो का गुलाब का फूल देकर ईद की शुभ कामनाएं देते है पूरे शहर में ये एक सामाजिक भाईचारे की मिसाल पेश कर भाईचारे का संदेश दिया जाता है
इस प्रोग्राम को माजी नगर सेवक धनु बकाने,राजू खाडारे,प्रमोद गोहने,रवि काटोले,सचिन गवांडे,बापू वरघाने आदि लोग जुलूस का स्वागत कर पूरे देश को भाईचारे का संदेश प्रदान किया जाता है
शाम में आर,बी,एन,बॉईज की तरफ से लंगर का बड़े तरीके पर आयोजन किया जाता है आर बी एन बॉयज ग्रुप के अध्यक्ष अबुलकश,आबिद खान,बाबू भाई,दानिश शेख,अजहर शेख,जैद शेख़,फैजान भाई,और भी सेकडो कार्यकर्ताओं का सहयोग होता है इन सभी को नेक काम करने का मार्ग दर्शन निशानपुरा मस्जिद के इमाम जावेद खान साहब का अमूल्य मार्ग दर्शन होता है.
ईकबाल पहेलवान सहासिक न्यूज-24