वाइस ऑफ़ मीडिया वर्धा जिले के साप्ताहिक विंग की बैठक संपन्न

0

आज दिनांक १ अक्टूबर २०२३ को दोपहर १२ बजे देश एवं प्रदेश के सबसे अग्रणी संगठन वाइस ऑफ़ मीडिया की वर्धा जिला साप्ताहिक विंग की बैठक विश्राम गृह वर्धा में आयोजित की गई। उपरोक्त बैठक में विशेष उपस्थिति जिले के वाइस ऑफ़ मीडिया के अध्यक्ष किशोर कारंजेकर अध्यक्ष स्थान पर साप्ताहिक विंग के अध्यक्ष वरुण गोकुल पांडे एवं पुलगांव से पधारे जिला संगठक अनूपकुमार भार्गव मंच पर उपस्थित रहे उपस्थित जिले के सभी सदस्यों को बैठक के दौरान वाइस ऑफ़ मीडिया के साप्ताहिक विंग के अध्यक्ष वरुण पांडे द्वारा पत्रकारों के हितों के लिए कार्य कर रहे संगठन वाइस ऑफ़ मीडिया के सम्बन्ध में जानकारी से रूबरू करवाया गया वरुण पांडे द्वारा अपने वक्तव्य में बताया गया की पूरे देश में वाइस ऑफ मीडिया के ३७००० से ज्यादा सदस्य है वर्धा जिले के भी पत्रकार अब इसमें शामिल हो रहे है
पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई निरंतर जारी रहेगी और पत्रकारों के हित की योजनाएं जल्द से जल्द क्रियान्वित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा
वाइस ऑफ़ मीडिया को पूरे वर्धा जिले में तालुका स्तर पर गांव स्तर पर मजबूत कर सभी साप्ताहिक समाचार पत्र के पत्रकारों को जोड़ने के लिए पूरे जिले का दौरा जल्द से जल्द साप्ताहिक विंग के जिला अध्यक्ष वरुण पांडे द्वारा किया जाएगा ऐसी भी जानकारी उन्होंने सभी प्रेषित की
इस बैठक में वर्धा जिले के साप्ताहिक विभाग के संगठन को गतिमान और अधिक मजबूत करने के लिए चर्चा की गई।
विशेष उपस्थित जिले के अध्यक्ष किशोर कारंजेकर ने अपने वक्तव्य में बताया की १८ और १९ नवंबर २०२३ को बारामती में वाइस ऑफ मीडिया का राज्य स्तरीय अधिवेशन होने वाला है इस अधिवेशन में वर्धा जिला साप्ताहिक विभाग के द्वारा भी जोर-शोर से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा।
बैठक को सफलतम बनाने के लिए विशेषकर जिला संगठक अनूपकुमार भार्गव द्वारा पूरा प्रयास किया गया बैठक में जिला उपाध्यक्ष विश्वभूषण तिवारी एवं नए सदस्यों में प्रशांत अग्रवाल नीरज शुक्ला अतुल रामसेवक पांडेय किरण उपाध्याय विनय इंगले पंकज तिवारी हर्षल काले विशाल इचपाड़े टावर मड़ावी योगेश लखनसिंग ठाकुर विपुल रामसेवक पांडेय उपस्थित हुए

अविनाश नागदेवे सहासिक न्यूज -24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!